
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी फरार होने की कोशिश के दौरान बाइक समेत फिसल कर गिर गया। जिससे उसकी एक टांग में चोट लग गई। जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज करवाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 9 बाइक और एक मास्टर की भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी झाड़सा थाना सदर में 7-8 जून की रात को विजय अपार्टमेंट के पास से अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस इस मामले में एक आरोपी को 28 जून को गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपी की पहचान हाशम (उम्र-27 वर्ष) निवासी किड़नेर जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई। 27 जून को जब पुलिस ने हाशम को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने बचने के लिए बाइक को भगाने लग गया, तभी संतुलन बिगड़ने से वह बाइक समेत गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई। पुलिस हाशम को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया। अस्पताल से 28 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आगामी कार्रवाई के लिए हाशम को 29 जून को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में हाशम ने वाहन चोरी की 9 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया।
अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि हाशम पर चोरी के 13 मामले जिला गुरुग्राम में और 4 मामले दिल्ली में पहले से दर्ज हैं। पुलिस हाशम के पास से चोरी की 9 बाइक व एक मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस द्वारा 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद हाशम को 30 जून को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।