Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने शराब के ठेके में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और नकली पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार और 1 पिस्टलनुमा लाइटर भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना बजघेड़ा को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह टाइम्स ऑफ वाइन नामक शराब के ठेके पर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है। 27 जनवरी को एक गाड़ी में सवार होकर 3 युवक ठेके पर आए और शराब व बीयर की बोतलें खरीदीं। भुगतान के समय उन्होंने शराब पर डिस्काउंट की मांग की। जब उसने डिस्काउंट के लिए ठेकेदार से बात कराने की बात कही तो उन्होंने ठेके के स्टॉफ पर ही डिस्काउंट देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनमें से एक युवक ने स्वयं को ठेकेदार बताते हुए उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी और कहने लगे आज डिस्काउंट लेकर ही जाएंगे। फिर उनमें से एक युवक गाड़ी से एक गन लेकर ठेके के अंदर घुसने लगा तो उसने आत्मरक्षा में डंडे का प्रयोग किया।
उ सके उपरांत उन्होंने दोबारा ठेके के कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा शराब के स्थान पर बीयर की बोतलों की मांग करते हुए पुनः डिस्काउंट को लेकर झगड़ा किया। उन्होंने बीयर की बोतलों का भुगतान तो कर दिया, लेकिन पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्राप्त शिकायत पर सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को कल दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष (उम्र-27 वर्ष, शिक्षा – एमबीए) व अक्षित (उम्र-24 वर्ष, शिक्षा – बीबीए) दोनों निवासी कुंवर सिंह नगर नांगलोई दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में शराब कम पड़ने के कारण वे शराब खरीदने के लिए उस ठेके पर आए थे। शराब पर डिस्काउंट को लेकर ठेके के कर्मचारियों से कहासुनी होने पर उन्होंने मारपीट व धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी हर्ष नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि आरोपी अक्षित दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार तथा 1 पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया गया है।
आरोपियों को 30.01.2026 को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



