
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए अपना लगातार आठवां बजट पेश किया। वर्ष 2025-26 के लिए पेश इस बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ के खर्च का प्रावधान है, जिसमें पूंजीगत मद में 11.2 लाख करोड़ के खर्च का अनुमान है और देश की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत के आसपास अनुमानित है।
बजट पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व आईआरएस अनुराग बख्शी ने कहा कि सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी और देश के समुचित विकास को समर्पित इस बजट में विशेष रूप से मध्यम वर्ग की बल्ले-बल्ले है, क्योंकि अब 12 लाख रुपये की वार्षिक आय तक उन्हें कोई आयकर नहीं देना होगा। ये एक ऐतिहासिक पहल है, जो ना केवल मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगी अपितु इससे देश में खपत बढ़ेगी, मांग बढ़ेगी और उत्पादन बढ़ेगा, जो विकसित भारत के लक्ष्य को साधने में मील का पत्थर साबित होगा।
बख्शी ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मूलमंत्र-ज्ञान की स्पष्ट झलक देखी जा सकती है। जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। बजट में विशेष रूप से विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से कृषि, उद्योग, निवेश और निर्यात पर जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के साथ 1.74 करोड़ किसानों को लाभान्वित करेगी। लघु उद्योगों के लिए निवेश और टर्नओवर की नई सीमाओं के साथ उनके लिए ऋण की उपलब्धता को और सुगम बनाने और अन्य सुविधाएं देने की बात कही गई है। भारत को खिलौनों के निर्माण का वैश्विक हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। देश में निवेश को बढ़ाने के लिए बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की राशि बढ़ा कर 100 प्रतिशत कर दी गई है। निर्यातकों को भी विशेष प्रोत्साहन देने के लिए कारगर नीति अपनाई जाएगी जिससे देश का निर्यात बढ़े।
बख्शी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईआईटी संस्थानों के आधारभूत ढांचे के विकास और मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों की वृद्धि की योजना बनाई गई है। देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा और शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। उड़ान योजना के तहत 120 नए गंतव्यों को विकसित किया जाएगा। कैंसर पीड़ितों के इलाज को सस्ता करने के लिए 36 दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त किया गया है। बजट में दी गई दूसरी रियायतों के चलते मोबाइल फोन, कपड़े, टीवी और इलेक्ट्रिक कार अब सस्ते होने की संभावना है। इस बजट को हर वर्ग ने ऐतिहासिक बताते हुए सराहा है।