
file photo source: social media
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
जिला बिजनौर के निवासी हैं दंपति
गुरुग्राम : 02 फरवरी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति की करतूत की पोल खुल गई। चरित्र पर शक होने के कारण पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
थाना भौंडसी पुलिस को सूचना मिली कि शालून नामक की महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद महिला के मायके वालों को सूचना दी गई। मृतका की बहन ने 29 जनवरी को पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसकी बहन 19 वर्षीय शालून की तबियत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। वह अपने पति के साथ सेक्टर-61 गुरुग्राम में किराए पर रहती थी, जो अलीनगर पालनी, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शालून की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-65 में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने कल मृतका शालून के पति अबरार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। वह नांगल जाट जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश रहने वाला है। आरोपी अबरार से पुलिस पूछताछ ज्ञात हुआ कि आरोपी अबरार अपनी पत्नी शालून के चरित्र पर संदेह रखता था। इस कारण आरोपी ने गला दबाकर पत्नी शालून की हत्या कर दी थी।