
गुरुग्राम, 02 फरवरी। कासा बेला सेक्टर-82 गुरुग्राम में डॉ. प्रिन्सी चतुर्वेदी को जिला गुरुग्राम की प्रिवेशन ऑफ़ सेक्सुल हरासमेंट कमेटी की मेंबर बनाए जाने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया जिसमें प्रेजिडेंट धर्मवीर, अशोक वर्मा, विनोद मित्तल, विजय लुम्बे, शिव कुमार गौतम, विनय गौतम, ललित पाठक, मालती शर्मा, संतोष टुटेजा, राज गौतम, विजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विपिन जैन, के के मेहता, चन्दर शेखर सिंघला, मोहनी अग्रवाल, पंडित शिव कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोगो ने साम्मानित किया।