
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने लगातार दूसरे दिन स्पा की आड़ में देहव्यापार करने वाले दो सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने परसों भी दो सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पालम प्रभारी विजेंद्र विहार की टीम को सूत्रों से एक सूचना अंसल कॉरपोरेट प्लाजा पालम विहार में स्थित स्पा सेंटरों की आड़ में देह-व्यापार कराने के संबंध में प्राप्त हुई। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचित कर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और फर्जी ग्राहक को LEE THAI G-94 SPA व STAR SPA सेंटर में भेजकर लड़कियों की मांग की गई। फर्जी ग्राहकों को दोनों सेंटरों ने देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई। इसी दौरान फर्जी ग्राहकों की सूचना पुलिस ने छापा मारकर STAR SPA सेन्टर के मैनेजर रूबल (उम्र 24 वर्ष) निवासी नंदबुखर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) को पकड़ लिया और LEE THAI G-94 SPA सेंटर के रिसेप्शन पर एक महिला मिली जिसने बताया कि स्पा का मालिक बाहर गया हुआ है।
रूबल और LEE THAI G-94 SPA सेंटर की रिसेप्शन पर मौजूद महिला ने पूछताछ में रुपये लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने स्पा सेंटरों के मालिकों के खिलाफ पुलिस थाना पालम विहार में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर रूबल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।