Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम में थाईलैंड से लौटे युवक समेत कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। बाकी अन्य 10 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने भीड़भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी है।
नए मरीज सेक्टर 48 में 78 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष सेक्टर 54, 68 वर्षीय महिला मालिबू टाउन टिकरी, 43 वर्षीय महिला सेक्टर 49,17 वर्षीय पुरुष सेक्टर 49, 26 वर्षीय पुरुष सेक्टर 66, 37 वर्षीय महिला सेक्टर 32, 41 वर्षीय पुरुष सेक्टर 91, 56 वर्षीय पुरुष सेक्टर 33, 31 वर्षीय पुरुष सेक्टर 65, थाईलैंड की यात्रा, 28 वर्षीय पुरुष मेजर भोम सिंह एनक्लेव, भोंडसी के रहने वाले हैं।
दी चेतावनी
जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले मामलों की संख्या चिंताजनक है, क्योंकि यह सामुदायिक प्रसार का संकेत हो सकता है। हम संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
थाईलैंड में हाल ही में कोविड-19 मामलों में उछाल देखा गया है, जहां 18-24 मई के बीच 53,563 नए मामले दर्ज किए गए। गुरुग्राम में थाईलैंड की ट्रैवल हिस्ट्री वाला एक मामला सामने आने के बाद विदेश से आने वाले खासकर थाईलैंड और आसपास के देशों की ट्रैवल हिस्ट्री के यात्रियों को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है।