
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने एक रैपर पर फायरिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रैकी कर शूटरों को जानकारी रैपर की एक एक गतिविधि की जानकारी शूटरों को दी थी। आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है। रैपर पर बादशाहपुर में जानलेवा हमला किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को पुलिस थाना बदशाहपुर को SPR रोड़ पर फायरिंग की घटना होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों व पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम व क्राईम यूनिट्स की टीमों को सूचित करते हुए तुरंत वारदात स्थल पर पर पहुँची वहां का निरिक्षण किया और घटनास्थल से एक लोहे का पोल जिस पर गोली लगने का निशान था को कब्जे में लिया गया।
इसी दौरान पीड़ित ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 14 जुलाई को शाम करीब 5.50 बजे वह अपने गाँव फाजिलपुर से थार गाड़ी से बहरामपुर रोड से SPR रोड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान SPR पर एक सफेद रंग की टाटा PUNCH कार में सवार व्यक्तियों द्वारा उस पर गोली चलाई गई, जो साइड में एक पोल पर लगी। गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई।
अपराध शाखा सेक्टर-40 प्रभारी अमित कुमार की टीम ने इस मामले में आज 1 आरोपी को सोनीपत गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विशाल (उम्र 25 वर्ष) निवासी जाजल, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई।
प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि विशाल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के आने-जाने के समय, रुकने के स्थान इत्यादि की रैकी की थी और रैकी करने के लिए यह गुरुग्राम में कई बार आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहरा था। वारदात के दिन भी इसने गुरुग्राम में पीड़ित की रैकी करते हुए इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दी थी, जिसके आधार पर उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई टाटा पंच कार (पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है) को किराए पर लेने के कार्य में भी यह अपने अन्य साथी के साथ संलिप्त रहा था।
पुलिस विशाल से उसके अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।