
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार करने वाले दो सेंटरों का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मानेसर पुलिस प्रभारी सतेंद्र की टीम को 15 जुलाई को सूत्रों से एक सूचना आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर में स्थिति स्पा सेंटर की आड़ में देह-व्यापार कराने के संबंध में प्राप्त हुई। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और फर्जी ग्राहक बनाकर आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर में स्थित ऑस्कर व GOLDEN GRAVITY SPA में भेजकर रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। पुलिस के फर्जी ग्राहकों को दोनों स्पा सेंटर में रुपये लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई। इसी दौरान फर्जी ग्राहकों ने इसकी पूरी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद दोनों स्पा सेंटर से 3 लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान ऑस्कर स्पा सेंटर के मैनेजर महेंद्र कुमार निवासी प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर की मालिकन आशिया खातून निवासी चकरपुर गुरुग्राम तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले सुरजीत निवासी उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में रुपये लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। जिस पर पुलिस थाने में अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।