
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने मणप्पुरम फाइनेंस में लूटपाट मामले में गिरफ्तार आरोपियों से 863.37 ग्राम सोने की जेवर व कार बरामद की है। आरोपियों ने 16 अगस्त को शीतला माता रोड़ पर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में फर्जी ऑडिटर बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की निशानदेही के अनुसार राहुल से वारदात में प्रयोग की गई एक बोलेरो गाड़ी, मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम, सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम व मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी बरामद की गई। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि मोहन के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 मामले जिला सोनीपत में अंकित है तथा सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 अभियोग जिला सोनीपत में अंकित है।