
20 वर्षीय युवती सोमवार को परीक्षा देने गुरुग्राम गई थी
देररात तक घर नहीं लौटी युवती
23 वर्षीय युवक गांव लोकरी पटौदी का रहने वाला था
कमरे से एक देशी कट्टा बरामद
पुलिस प्रथमदृष्यता मान रही है आत्महत्या का मामला
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 फरवरी। गुरुग्राम के मानेसर में कल देर रात एक होटल से युवा कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली हैं। दोनों के सीने में एक-एक गोली लगी हुई थी और वे मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे। युवती सोमवार को परीक्षा देने के लिए गुरुग्राम गई थी, परंतु देर रात तक घर नहीं लौटी थी। वहीं, 23 वर्षीय युवक गांव लोकरी पटौदी का रहने वाला था। पुलिस को होटल के कमरे से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शवों को शवगृह में रखवाया है। पुलिस इसे प्रथमदृष्यता आत्महत्या का मामला मान रही है।
मानेसर पुलिस को कल रात गांव शिकोहपुर निवासी कंवरलाल की 20 वर्षीय पुत्री कोमल परीक्षा देने के लिए गई थी और अब तक घर नहीं पहुंची है तथा उसके एनएच-48 के पास स्थित हवेली होटल में होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत हवेली होटल पहुंची, जहां पर लड़की के परिजन भी मौजूद थे। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि एक युवक और एक युवती दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में रुके हुए हैं। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस होटल के कर्मियों व युवती के परिजनों के साथ कमरे के अंदर गई। पुलिस को वहां पर युवा जोड़ा बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। दोनों के सीने में एक-एक गोली का घाव था। युवक की पहचान पटौदी के गांव लोकरी निवासी प्रेम कुमार के 23 वर्षीय पुत्र निखिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि कमरे से 315 बोर का एक कट्टा मिला है। पुलिस सीन-ऑफ-क्राइम भी क्रिएट किया। वहां पर एसएफएल, डॉग-स्क्वार्ड और फिंगरप्रिंट की टीमें भी पहुंची। पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवाया दिया है। शवों का पोस्टमार्टम कल मेडिकल टीम करेगी। पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मान रही है। पुलिस दूसरे पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है।