
कुरुक्षेत्र : नीलोखेड़ी स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। जीआरपी करनाल के थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, ट्रेन दोपहर 12:53 बजे कुरुक्षेत्र से रवाना हुई थी और 1:22 बजे नीलोखेड़ी पार करने के बाद आगे बढ़ रही थी। तभी रेल चालक को असामान्य झटकों का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने फौरन ट्रेन रोक दी। ट्रेन में करीब 1000 यात्री सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी करनाल और स्थानीय 112 इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस हादसे की वजह से कुरुक्षेत्र-दिल्ली अपलाइन बाधित हो गई, जबकि डाउन लाइन (दिल्ली से अंबाला) पर ट्रेनों का संचालन धीमी गति से जारी रहा। रेलवे प्रशासन ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है और यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि अचानक जोर-जोर से झटके लगे और कुछ ही देर में पता चला कि एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।