
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 सितंबर। दिल्ली एनसीआर में कल देररात भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इस भूकंप से दिल्ली-एनसीआर के लोगों में दहशत हो फैल गई। वहीं, अफगानिस्तान में कम से कम 250 लोगों की मौत की खबर है। और 500 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास हिंदूकुश क्षेत्र में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई।
भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। हालांकि भारत में अभी किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
इस बीच, गुरुग्राम में भूकंप और अन्य आपदाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर रखा है।