
स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता जरुरीः कविता सरकार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। उपायुक्त गुरुग्राम अजय कुमार के दिशानिर्देशन व अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा 11 सप्ताह अभियान के तहत एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा कामकाजी महिला आवास की लड़कियों के सहयोग से आज सिविल लाइंस स्थित कामकाजी महिला आवास में पौधारोपण व सफाई कार्य किया गया।
सफाई अभियान के तहत आवास में रहने वाली सभी लड़कियों ने सहयोग करते हुए कहा कि यह प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने की इस मुहिम में हम अपना सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर एक उड़ान संस्था की संस्थापिका कल्याणी सचान ने सभी सदस्यों को जागरूक किया कि हमें स्वच्छ वातावरण और पौधारोपण जैसी गतिविधियों मैं हमेशा अपना योगदान देना चाहिए, जिससे देश के बीमारों की संख्या में कमी आएगी।
आवास की वार्डन कविता सरकार ने बताया कि एक उड़ान संस्था का सहयोग कामकाजी महिला आवास में विभिन्न गतिविधियों में मिलता रहता है। उन्होंने संस्थापिका कल्याणी सचान एवं पैरा एथलीट देव ऋषि सचान का बहुत धन्यवाद किया कि उन्होंने कामकाजी महिला आवास में इस मुहिम को सफल बनाने में कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी होता है और इसके साथ-साथ हरियाली भी होनी चाहिए, इसीलिए हम समय-समय पर पौधारोपण का कार्य भी करते रहते हैं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा भी आश्वासन मिला है कि वह कामकाजी महिला आवास में स्वच्छता रखने में अपना पूरा योगदान देंगे।
इस अवसर पर कामकाजी महिला आवास से कीर्ति, राखी, सोनम, मरीना, प्रिया, आयुषि, श्यामा राजपूत, दृश्या सैनी और कृतिका का विशेष सहयोग रहा।