
Image source : social media
गुरुग्राम, 27 मई। मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 28 मई को सुबह 9.30 बजे लघु सचिवालय स्थित पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 513-514 में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व आईटीआई पास बेरोजगार प्रार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
मेले में लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, योग्यता के दस्तावेज तथा बायोडाटा साथ लेकर आएं। जिन प्रार्थियो का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नहीं है वह भी रोजगार विभाग के पोर्टल HREX.GOV.IN पर पंजीकरण करने उपरांत भाग ले सकते हैं। पंजीकरण कार्य रोजगार कार्यालय में भी किया जा रहा है।