file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 नवंबर। गुरुग्राम में एक इलेक्ट्रीशियन ने कीटनाशक निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर इलाके में रहने वाले 38 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। वह एक निजी स्कूल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार जितेंद्र ने शनिवार रात करीब 11 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया। सेवन के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
परिवार वाले उसे लेकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालांकि, जहरीले पदार्थ के प्रभाव से उनकी हालत गंभीर हो गई। रविवार सुबह इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने मौत की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचित किया।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी नवीन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जितेंद्र के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें आत्महत्या के पीछे के कारणों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जितेंद्र स्कूल में लंबे समय से कार्यरत था। उसके परिवार में पत्नी और एक बच्चा हैं। परिजनों ने बताया कि वह मेहनती व्यक्ति था, लेकिन हाल के दिनों में कुछ परेशान नजर आ रहा था।



