Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। द्वारका एक्सप्रेसवे के बजघेड़ा टोल प्लाजा पर एक CNG कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। जिससे टोल प्लाजा में अफरातफरी मच गई। उसी लेन में खड़ी अन्य गाड़ियों को तुरंत दूसरी लेन में शिफ्ट किया गया। गनीमत रही की ड्राइवर धुआं देख कर सही समय पर गाड़ी से बाहर कूद गया। वहीं CNG सिलेंडर भी ब्लास्ट होने से बचा।
बजघेड़ा टोल प्लाजा की लाइन में खड़ी एक कार में आग लग गई। बोनट से धुआं निकलता देख ड्राइवर तुरंत कार से उतर गया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। शोर सुनकर टोल प्लाजा के कर्मचारी दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
कार में CNG सिलेंडर लगा हुआ था, जिसमें ब्लास्ट के डर से टोल कर्मचारियों ने तुरंत गाड़ियों को दूसरी लेन में शिफ्ट कराया। हालांकि ब्लास्ट नहीं हुआ और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
ड्राइवर संजय ने बताया कि मैं गुरुग्राम से द्वारका की ओर जा रहा था। मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई। मैं तुरंत कार रोकी और उतर गया। संजय ने आगे बताया कि कार में आग लग गई। इसके बाद टोलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने फायर एक्सटिंगुइशर का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। टोल प्लाजा पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और कई वाहन रुक गए। प्रारंभिक जांच में आग का कारण सीएनजी में लीकेज या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन सटीक वजह की जांच चल रही है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार से उठती ऊंची लपटें और भागते लोग साफ दिख रहे हैं। इस वीडियो को दूसरी कार से एक युवक ने रिकॉर्ड किया। टोल पर खड़े कर्मचारी गाड़ियों को दूसरी लेन में जाने की कह रहे हैं।



