Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी।
गुरुग्राम की एक शांत सी रात…
लेकिन इस रात फोन की घंटी बार-बार बज रही थी। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से गालियां नहीं, सीधा मौत का डर था। शिकायतकर्ता और उसके भाई को रात 8 बजे से लेकर 1 बजे तक लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। डर के कारण फोन उठाना बंद कर दिया गया। लेकिन धमकियां यहीं नहीं रुकीं। अगली ही रात, एक काले रंग की गाड़ी गांव कादरपुर में आकर रुकी। और फिर… घर के बाहर हवा में चली गोलियां। 8 से 10 राउंड फायरिंग। और जाते-जाते एक आखिरी चेतावनी
“आज तो बच गए, आगे नहीं बच पाओगे।” सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। FSL, सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट टीम ने पूरे इलाके को खंगाला। जांच आगे बढ़ी…और 30 जनवरी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पुराने झगड़े की रंजिश सामने आई।
कभी-कभी एक छोटा सा झगड़ा बड़ी वारदात का कारण बन जाता है। गुरुग्राम के गांव कादरपुर में कुछ ऐसा ही हुआ।
पुरानी कहासुनी धीरे-धीरे धमकियों में बदली। फोन पर बार-बार जान से मारने की धमकी दी गई। जब बातों से बात नहीं बनी तो हथियार निकाले गए। एक काली गाड़ी, रात का सन्नाटा और अचानक गोलियों की आवाज़। गांव में दहशत फैल गई। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में नहीं लिया। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। और फिर क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 ने तीनों आरोपियों विनय, बॉबी और पवन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साफ हुआ कि यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा थी। अब पुलिस हर कड़ी को जोड़ रही है। कानून अपना काम कर रहा है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी गुरुग्राम में तीन अन्य जगहों पर फायरिंग की वारदात कर चुके थे।
आरोपियों से पुलिस में यह भी ज्ञात हुआ कि 29.01.2026 को घामड़ौज टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा टोल टैक्स भुगतान करने की बात कहने पर इन्होंने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर गोली चलाने व गांव झील की डाणी कादरपुर में पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए एक व्यक्ति पर हत्या करने की नियत से गोली चलाने की वारदातों को अंजाम देने पर इसके खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी में 2 अभियोग अंकित किए गए तथा इनके (आरोपियों) द्वारा 29.01.2026 को समय 8.50 PM बजे गांव कादरपुर में आपसी रंजिश रखते हुए रोहित के घर पर हत्या करने की नीयत से गोली चलाकर वारदात को अंजाम देने पर भी इनके खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया है। आरोपियों ने 2 दिन में (28.01.2026 व 29.01.2026 को) गुरुग्राम में हत्या करने की नीयत से गोली चलाकर 4 वारदातों को अंजाम दिया है।
बदमाशों में खाकी का कितना खौफ इसकी बानगी साबित करती ये वारदात कोई पहली नहीं है। इससे पहले भी बदमाश कानून के नियमों को ताक पर रखते हुए कई वारदातों को अंजाम देते आए हैं। बहरहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और पुलिसिया पूछताछ जारी है।



