file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादर का हरियाणा की धरती से भी गहरा संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही विशेष गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर उनको नमन।
सीएम सैनी आज यहां अपैरल हाउस में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘तप से त्याग तक’ संगीतमय नाटक के आयोजन पर बोल रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म भूषण और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर थे। कार्यक्रम का आयोजन कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ हरियाणा और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सीएम सैनी ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रस्तुत नाटक को दिल से छूने वाला बताते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर मानव अधिकारों के प्रथम नायक थे। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्म और देश के लिए महान बलिदान दिया था। वे समस्त विश्व के लिए एक आदर्श हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरु तेग बहादर की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चार यात्राएं शुरू की हैं। हरियाणा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी अनुसंधान पीठ स्थापित की गई है।
उन्होंने अनुपम खेर का हरियाणा में स्वागत और अभिनंदन करते हुए गुरु के जीवन पर आधारित तप से त्याग तक नाटक के मंचन के लिए समस्त कलाकारों का धन्यवाद किया।



