
जोनल प्रशासक आशुतोष राजन ने किया श्रमदान, अधिकारियों व व्यापारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मार्केट कमेटी को किया जाएगा पुरस्कृत
कार्यकारी अभियंता कार्यालय का जोनल प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अगस्त। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत् आज जिला गुरुग्राम की सभी मार्केट कमेटियों, नई सब्जी मंडी गुरुग्राम, नई अनाज मंडी हेली मंडी, नई अनाज मंडी फर्रुखनगर तथा नई अनाज मंडी सोहना में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड गुरुग्राम के जोनल प्रशासक आशुतोष राजन ने नई सब्जी मंडी गुरुग्राम में स्वयं श्रमदान कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मार्केटिंग बोर्ड के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से श्रमदान किया।
आशुतोष राजन ने सफाई अभियान के दौरान कर्मचारियों और व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई और सभी व्यापारियों को अपने-अपने दुकानों के पास डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को भी स्वच्छता बनाए रखने और डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में उनकी रेहड़ियां जब्त कर ली जाएंगी।
इस दौरान जोनल प्रशासक आशुतोष राजन ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आशुतोष राजन ने कहा कि सफाई का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई रखें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जिस मार्केट कमेटी का कार्य सबसे उत्कृष्ट रहेगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर विनय यादव जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, गुरुग्राम, यदुराज यादव सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी और मार्केट कमेटी गुरुग्राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और श्रमदान में भाग लिया।