कलाग्राम में कला समागम 2025 का आयोजन
विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी रचनात्मक संध्या
शिखा गुप्ता ने कलाकारों की सामूहिक यात्रा को बताया प्रेरणास्रोत
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 दिसंबर। कलाग्राम सोसाइटी द्वारा सेक्टर 29 स्थित ओपन एम्फीथिएटर में कला समागम 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक संध्या नृत्य, संगीत, कविता और रंगमंच का सशक्त संगम रही, जिसमें वर्षभर कलाग्राम से जुड़े कलाकारों ने सहभागिता की और उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिया शर्मा के कविता पाठ से हुई। इसके बाद सुधांशु बहुगुणा के निर्देशन में स्वर तृष्णा द्वारा कोरल गायन, सार्थक की तबला प्रस्तुति तथा अनु रावल व मीनल ग्रुप की कथक प्रस्तुति हुई। संचालन मीनाक्षी पांडेय ने किया, जबकि समापन अनु रावल और आकांक्षा अंशु की ऊर्जावान प्रस्तुति से हुआ।
सम्मानित कलाकारों में सुधांशु बहुगुणा एवं समूह, सार्थक मोहंती, हरीश गंगानी, पामेला सिंह, शुक्ला बनर्जी एवं समूह, मोहन कांत, मानव गुप्ता, हर्ष, अनु रावल और प्रीति राजगढ़िया शामिल रहे। कलाग्राम ने सभी कलाकारों, समिति सदस्यों, क्रिएटिव पार्टनर डी2एफ एंटरटेनमेंट्स, वोलंटीयर्स और स्टाफ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कलाग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने कहा कि कला समागम कलाकारों की सामूहिक रचनात्मक यात्रा और आपसी संवाद को सशक्त करने वाला मंच है।



