Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। वैश्य समाज ने वैश्य अग्रवाल युवक युवतियों के लिए 18वां स्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का आयोजन कल देर शाम वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर-4 में किया गया।
वैश्य समाज (रजि.) अर्बन एस्टेट सेक्टर 4 व 7 के सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृज लाल गोयल, प्रधान जिला रेवाड़ी, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, समाज के प्रधान राम बिलास सिंगला और अरुण अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत चेयरमैन सुंदर दास अग्रवाल, प्रधान आरबी सिंगला, मुख्य सलाहकार विजय अग्रवाल, उप प्रधान राम किशन गोयल, अरुण अग्रवाल, उपप्रधान मदन गोपाल सिंगला, सलाहकार रमेश सिंघल, अनिल बंसल, सीए और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने किया।
इस अवसर पर एक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें करीब 1400 बायोडाटा संकलित किए गए। पुस्तिका का संपादन उपप्रधान राम किशन गोयल ने किया। उन्होंने बताया कि सभी बायोडाटा को चार भागों में संकलित किया गया है।
पुस्तिका को डाक से भी मंगवाया जा सकता है।
सम्मेलन की सारी व्यवस्था को पांच समितियों के द्वारा संचालित किया गया था, जैसे स्वागत समिति, पंजीकरण समिति, भोजन समिति, मेल मिलाप समिति व मंच व्यवस्था समिति।
समाज के मुख्य सलाहकार विजय अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पटल को नरेश गुप्ता, त्रिलोक अग्रवाल, राम अवतार मित्तल, अरुण गोयल, एसके जैन, प्रवीण अग्रवाल और संदीप सिंगला ने संभाला। सम्मेलन में पंजीकरण, भोजन आदि की सारी सुविधाएं पूर्णतया निःशुल्क थी। भोजन समिति का दायित्व रमेश सिंघल व सुरेश गुप्ता बखूबी निभाया।
मंच से सबका स्वागत करते हुए समाज के प्रधान राम बिलास सिंगला ने अपने संबोधन में परिचय सम्मेलन की आवश्यकता पर अपने विचार रखे और अपनी स्वजाति में संबंध बनाने पर जोर दिया। समाज के चेयरमैन सुंदरदास अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2004 में क्यों हमने इस सम्मेलन की शुरुआत की, आसपास के कस्बों के वैश्य बंधुओं की पीड़ा थी की हमारे लड़कों के रिश्तों के लिए शहर के लोग कतराते हैं। उनकी जानकारी हमने सम्मेलन के माध्यम से दूर-दूर तक पहुंचाई।
इस वर्ष 551 बायोडाटा युवतियों के तथा 826 युवकों के पुस्तिका में सम्मलित किए गए हैं। यह दर्शाता है कि आज लड़की वालों के साथ-साथ लड़के वालों के अभिभावक भी काफी चिंतित हैं।
अनेक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना स्वयं परिचय दिया। मेल मिलाप समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने परिवारों के आपसी मिलन में सराहनीय भूमिका निभाई। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नवीन गोयल, गुरु प्रशाद गुप्ता, आशीष गुप्ता पार्षद, रमेश सेठी हेली मंडी, एमके गर्ग सोहना, राम अवतार गर्ग, डॉ एम एस गर्ग, पीयूष सिंघल, महाराजा अग्रसेन मेरिज ब्यूरो से चंद्रभान गोयल, नरेश गुप्ता कालिंदी, अनुराग मित्तल सेक्टर-56, विनोद अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, सरोज गुप्ता भी रेखा अग्रवाल उपस्थित थीं। सभी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
समाज के सुरेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अजय मंगला, हरीश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, योगेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आनंद गर्ग, विष्णु चंद गोयल, सतीश गोयल, बीएल अग्रवाल, राजेश सिंगला, संदीप सिंगला, राजीव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, पुष्पा मित्तल, मीनाक्षी अग्रवाल और दीपा गर्ग भी उपस्थित थीं।