
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 मार्च। जीएमडीए एंफोर्समेंट और एचएसवीपी की टीम ने सोमवार को सेक्टर 29 में लेजर वैली पार्क से सटी 150 से अधिक अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। इन सबको पहले जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध भी किया।
इसके बाद टीम सेक्टर 29 में बूथ मार्केट पहुंची, जहां दुकानदार सार्वजनिक स्थान को अपने निजी क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे और उन्होंने आवंटित दुकान के क्षेत्र से पांच गुना अधिक क्षेत्र को घेर रखा था। ऐसी तीन अवैध दुकानों और सभी सार्वजनिक क्षेत्र को साफ कर दिया गया। वहां पर कैफे के रूप में इस्तेमाल की जा रही दो अस्थाई दुकानों को भी तोड़ा गया। पुलिस बल और एचएसवीपी टीम के साथ इस अतिक्रमण को हटाया गया।
इसके अलावा पार्किंग के लिए आवंटित स्थान पर खड़ी बसों की को भी हटाया गया। वहां खड़ी बसों और अन्य भारी वाहनों के चालान भी काटे गए और पार्किंग क्षेत्र में बनाए गए गैरेज को भी तोड़ा गया। डीटीपी आरएस बाठ ने उल्लंघनकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें अन्यथा एफआइआर दर्ज की जाएगी।
पूरी कार्रवाई के दौरान एटीपी सतेंद्र आर्य, एटीपी मांगेराम, जेई आशीष त्यागी, सहायक पंकज जांगड़ा, जीएमडीए यूईडी डिवीजन अमन पटवारी और जीएमडीए मोबिलिटी डिवीजन जेई अनमोल भी मौजूद थे। दो टोइंग मशीन और चालान के लिए दो ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत एचएसवीपी की टीम दो अर्थमूवर और 50 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।
वहीं, गुरुग्राम के सबसे पुराने सदर बाजार को आधुनिक बाजार बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले बाजार और आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्ट्रीट फॉर पीपल प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान राहगिरी फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट के तहत सदर बाजार का चयन करके ट्रायल रन प्रक्रिया की जा चुकी है। इसको लेकर नोटिस भी थमाया जाएगा, फिर कार्रवाई की जाएगी।