Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फर्जी चीफ मैनेजर ने फ्लैट किराए पर लेने के नाम पर मालिक से ठगी कर ली। बैंक मैनेजर ने मकान मालिक को खाते में 95 हजार रुपये ट्रांसफर करने का मैसेज भी भेजा, जिस पर यकीन करने के बाद मकान मालिक ने उसके अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने शुरू कर दिए। ठग ने उसे बातों में ऐसा उलझाया कि चार दिन में 4 लाख 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब मकान मालिक ने अपना अकाउंट चैक किया तो ठगी के बारे में पता चला। पीड़ित फ्लैट मालिक ने साइबर थाना पुलिस को मामले से अवगत करवाया और आरोपी को पकड़ने की मांग की।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 89 की टुलिप सोसाइटी के विकास कुमार ने बताया कि उसका एक फ्लैट पिरामिड सोसाइटी में है। उसने इस फ्लैट को किराए पर देने के लिए OLX एप पर एड दी थी। उसकी एड को देखकर विकास कुमार नाम के शख्स का कॉल आया।
खुद को एसबीआई का चीफ मैनेजर बताया और कहा कि वो बिहार का रहने वाला है और उसका तबादला गांव सिकन्दरपुर बढ़ा में स्थित ब्रांच में हुआ है। इसलिए उसको फ्लैट की आवश्यकता है। उसने अपना आधार कार्ड व बैंक का आई कार्ड वॉट्सऐप किया। जिसके बाद उनके बीच 19 हजार रुपये मासिक किराये पर सौदा तय हो गया।
आरोपी ने बताया कि उसको बैंक कि तरफ से 6 माह का किराया इकट्ठा मिलता है। वह खाते में 6 माह का किराया इकट्ठा डाल देगा। जिसके पश्चात वह अपने काम में व्यस्त हो गया, उसके बाद आरोपी ने एक रुपये अकाउंट में डाले। कुछ समय पश्चात उसका फोन आया और उसने कहा कि अकाउंट में 6 माह का 95 हजार रुपये किराया भेज दिया है।
एक माह का किराया एवं अपनी सिक्योरिटी काट कर बाकी पैसे मेरे पास भेज दो। उसने विश्वास कर के पहली ट्रांजेक्शन 23 जनवरी को 38000 रुपये की कर दी। उसने बाद वह झूठ बोलकर रुपये मंगवाता रहा।
पहले जो तीस हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसे आरोपी ने नकार दिया कि उसे कोई रुपये नहीं मिले। विश्वास जमाने के लिए 25 जनवरी को 10 रुपये भी मंगवाए। साथ ही कहा कि 10 रुपये आ गए हैं, इसलिए दोबारा से रुपये भेजो। ऐसे में पीड़ित ठग के जाल में फंसता चला गया। अपने खुद के अकाउंट के अलावा अपने दोस्त के अकाउंट से भी उसे रुपये भिजवा दिए। फ्लैट मालिक ने पुलिस को स्नैप शॉट और ट्रांसफर के खातों की सारी डिटेल सौंप दी है।
आरोपी की तलाश कर रहे पुलिस
जांच अधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों के नाम विकास कुमार है। उसने 4.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन से अपील है कि वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पहले पूरी तरह से तसल्ली कर लें।
इन खातों में ट्रांसफर हुई
गूगल पे नंबर-9365766570
57000 23/1/2025
19000 23/1/2025
38000 23/1/2025
19000 24/1/2025
57000 24/1/2025
केनरा बैंक-110191622625
50000 27/Jan/2025
20000 27/Jan/2025
15000 27/Jan/2025
80000 27/Jan/2025
बैंक ऑफ बड़ौदा-18890200008319
30000 27/1/2025
इंडियन बैंक-7882892212
60000 27/1/2025
कब कितनी रकम ट्रांसफर की
23/1/2025 38000
23/1/2025 19000
23/1/2025 57000
24/1/2025 19000
24/1/2025 57000
25/1/2025 10
27/1/2025 50000
27/1/2025 15000
27/1/2025 30000
27/1/2025 60000
27/1/2025 20000
27/1/2025 80000