Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी। पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक कुमार ने अपने कार्यालय में आज पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए ऑनरी निरीक्षक रुकमुद्दीन के सम्मान में एक विदाई पार्टी आयोजित की।
इस विदाई पार्टी में पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक कुमार ने ऑनरी निरीक्षक रुकमुद्दीन को उनके पुलिस सेवाकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट, निष्ठावान एवं सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि रुकमुद्दीन ने अपने सेवाकाल में पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ कार्य करते हुए विभाग की गरिमा को बनाए रखा, जो अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस विदाई पार्टी के दौरान पुलिस उपायुक्त मानेसर ने सेवानिवृत्त हुए ऑनरी निरीक्षक रुकमुद्दीन एवं उनके परिजनों को उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन के लिए हार्दिक शुभकामना देते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी।
इस विदाई में सेवानिवृत्त हुए ऑनरी निरीक्षक रुकमुद्दीन के परिजनों के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त मानेसर कार्यालय में कार्यरत अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें विदाई देते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभेच्छाएं प्रकट कीं।



