Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी। सिकन्दरपुर मेट्रो स्टेशन पर CISF एवं गुरुग्राम पुलिस ने आज विशेष कॉम्बिंग/मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। शहर में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और अधिक सुदृढ़ करने तथा किसी भी आपातस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से सिकन्दरपुर मेट्रो स्टेशन पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एवं गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक सफल व विशेष कॉम्बिंग/मॉक ड्रिल की गई।
इस विशेष कार्रवाई के दौरान मेट्रो स्टेशन परिसर एवं उसके आसपास गहन सुरक्षा जांच की गई। अभियान के अंतर्गत सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता की जांच, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, फ्रीस्किंग प्रक्रिया, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की पहचान, त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली तथा आपसी समन्वय से संबंधित विभिन्न मानक प्रक्रियाओं का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आकस्मिक या आपातस्थिति में सुरक्षा उपकरण व प्रकियाएं त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी कार्यवाही करने में पूर्णतः सक्षम हैं।
इस विशेष कार्यवाही में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) गौरव, गुरुग्राम, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट (CISF) के. एस. तोमर, सहायक पुलिस आयुक्त DLF विकास कौशिक, निरीक्षक अनुज कुमार (CISF), प्रबन्धक पुलिस थाना मेट्रो, प्रबन्धक थाना DLF फेज-1 एवं फेज-2, ASI अजीत, सिक्योरिटी इन्चार्ज, रेपिड मेट्रो सहित CISF एवं गुरुग्राम पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
अधिकारियों द्वारा इस विशेष कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए तथा सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालन करके सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस दौरान आम नागरिकों से अपील की गई कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस सम्बन्धित सुरक्षा एजेंसी को दें।
यह विशेष संयुक्त कार्यवाही सार्वजनिक परिवहन स्थलों की सुरक्षा को लेकर CISF एवं गुरुग्राम पुलिस की सजगता, प्रतिबद्धता एवं आपसी तालमेल का सशक्त उदाहरण है, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होती है।



