
गुरुग्राम में ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस की बिक्री के शक में बवाल
प्रतिबंधित मांस की बिक्री के शक में दंपति समेत 4 को पकड़ा
धुनेला गांव की ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी का मामला
काली थैली में पैक कर दो कट्टों में रखा था मांस
गोरक्षा दल के सदस्यों ने किया हंगामा
दंपति ने प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोपों से किया इनकार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाइन प्रतिबंधित मांस बेचने के शक में एक दंपति समेत 4 लोगों को पकड़ा है। इनमें दो डिलीवरी बॉय भी शामिल है जो दो कट्टों में मांस लेकर आए थे। पूरा मामला तब सामने आया जब धुनेला गांव स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी की सिक्योरिटी को दोनों डिलीवरी बॉय पर शक हुआ। जब कट्टों की जांच की गई तो उसमें मांस काली थैलियों में पैक करके रखा हुआ था। मांस ऑनलाइन बिक्री के लिए नूंह से लाया गया था। सूचना मिलने पर सोसाइटी में पहुंचे गोरक्षा दल के सदस्यों ने हंगामा किया। भोंड़सी पुलिस ने दंपति और दोनों डिलीवरी बॉय को पकड़ लिया है और मांस को जांच के लिए भेज दिया है।
वहीं, बादशाहपुर के एसीपी सुरेंद्र फोगाट के अनुसार इसे लेकर भोंड़सी थाने में केस दर्ज किया गया है। बरामद मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मांस किस पशु का है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, स्थानीय लोगों और गोरक्षा दल के सदस्यों का आरोप है कि दंपति प्रतिबंधित मांस की सप्लाई कर रहा था। यह नूंह से प्रतिबंधित मांस लेकर आता था और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।
पुलिस के अनुसार, यह मामला धुनेला गांव स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी का है। रविवार सुबह यहां सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने 2 युवकों को संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए निकासी गेट पर जांच के लिए रोका। वे फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के लोगो वाले कपड़े पहने हुए थे। उनके पास डिलीवरी बॉक्स भी थे।
सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने जब इन बॉक्स की तलाशी ली तो उनमें प्लास्टिक के कट्टे निकले। उन्हें खोलकर देखा तो उनमें छोटे-छोटे काले रंग के पॉलीबैगों में मांस भरा हुआ था। सिक्योरिटी गार्डों जब डिलीवरी बॉयस पर शक हुआ, तो उन्होंने सोसाइटी में ही रह रहे सप्लायरों को बुलाया।
इसके बाद गेट पर पहुंचे सप्लायर पति-पत्नी ने सुरक्षाकर्मियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। दंपति का कहना था कि बैगों में प्रतिबंधित मांस नहीं है। इस दौरान मौके पर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद इस पूरे मामले की सूचना गार्डों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और बरामद मांस को जांच के लिए लैब में भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि पुलिस ने मौके पर दावा किया है कि यह ऊंट या भैंस का मांस हो सकता है। हालांकि, पक्की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है।
पुलिस ने दंपति को बुलाकर मौके पर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में फ्लैट में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि वह इस सोसाइटी में 3 साल से परिवार के साथ रह रही है। मूल रूप से उसका परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह स्कूटी से रात में नूंह के रोजकामेव से कच्चा मांस लेकर आती है। सुबह-सुबह डिलीवरी बॉय को बुलाकर उस मांस को गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करती है। जांच में यह भी पता चला है कि महिला सोसाइटी के बाहर ही मोमो की रेहड़ी लगाती है। उसका पति सोसाइटी में कार वॉशिंग करने का कार्य करता है।
इधर, मामले की सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के सदस्य सोसाइटी पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गौरव और गोरक्षा दल के सदस्य आदेश खटाना ने भोंडसी थाना में मामले में शिकायत दी।