
Bilkul Sateek News
नूंह, 31 मार्च। हरियाणा के नूंह में आज ईद की नमाज के बाद नमाजियों ने इजराइल हमले के खिलाफ तख्तियां लेकर निकाला जुलूस और फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए नारे लगाए। जुलूस के दौरान वक्फ बिल का विरोध भी जताया गया। जुलूस में तिरंगा भी लहराया जा रहा था। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नमाज के बाद लोगों ने यहां हाथों में तख्तियां और फिलिस्तीन का झंडा लेकर फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए। लोगों का कहना है कि उन्होंने नमाज अता करके फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगी है। पूरा मामला नूंह के घासेड़ा गांव का है।
आज ईद की नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि जुलूस शांतिपूर्ण रहा। इस जुलूस में बूढ़े, जवान और बच्चे सभी शामिल थे। सभी ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इसके अलावा उन्होंने भारत का समर्थन करते हुए तिरंगा भी लहराया है।
नमाजियों के हाथों में झंडे के अलावा तख्तियां भी दिखाई दी, जिन पर फिलिस्तीन समर्थन में नारे लिखे हुए थे। उन पर लिखा था, सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा भी कि उन्होंने नमाज के दौरान फिलिस्तीन में अमन-चैन की दुआ मांगी है। नमाजियों का कहना है कि फिलिस्तीन में इजराइल के हमले से वे काफी दुखी हैं। इसे लेकर सभी मुस्लिम परेशान है, इसलिए उन्होंने आज ईद पर नमाज अता कर फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन दिया है। नमाजियों ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए कहा है।
जुलूस में शामिल लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज के लिए आए थे। ऐसा करके उन्होंने वक्फ बिल का भी विरोध जताया। जुलूस के वक्त पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही। ऐसे पुलिस ने माहौल बिगड़ने नहीं दिया। पुलिस ने कड़ी निगरानी के साथ जुलूस को संपन्न कराया।