
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली/गुरुग्राम (परिधि धस्माना/मोहित कुमार), 4 अप्रैल। गुरुग्राम के DLF में आज सीलिंग के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सीलिंग का जबरदस्त विरोध किया। इस बीच SC से उनके लिए एक राहत की खबर आई। अदालत ने फिलहाल सीलिंग पर रोक लगा दी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज यहां सीलिंग की कार्रवाई शुरु की गई थी। यहां चार हजार से ज्यादा मकान सील किए जाने हैं। जिनमें व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल कुछ दिन तक सीलिंग नहीं होगी।
आज डीएलएफ -1 से लेकर फेस -5 तक होनी थी 4 हजार से ज्यादा पर सीलिंग।