
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अप्रैल। श्री रामनवमी और हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप न्यास गुरुग्राम और वसुधैव संस्कृति सहयोग फाऊंडेशन के तत्वाधान में रविवार के दिन रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री राम धुन गूंजने जा रही है।
सेक्टर 67 के ओराना कन्वेंशन सेंटर में होने वाले अपने-अपने राम कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कवि प्रखर वक्ता और श्री राम कथा मर्मज्ञ कुमार विश्वास कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।
भारत विकास परिषद के विनोद मित्तल ने बताया कि वसुधैव संस्कृति सहयोग फाऊंडेशन के साथ मिलकर हमारा प्रयास है कि समाज में सनातन के प्रति भाव को और मजबूत किया जाए। गत वर्ष भी अपने राम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें आशुतोष राणा जैसे बड़े कलाकार पहुंचे थे। इस वर्ष के अपने-अपने राम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक पवन जिंदल होंगे और गुरुग्राम की नवनिर्वाचित मेयर राज रानी मल्होत्रा भी कार्यक्रम में आएंगी।
पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था और इस वर्ष के कार्यक्रम में तो कुमार विश्वास के आने से लोगों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। संस्था के जनरल सेक्रेटरी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय मे समाज में सनातन के प्रति भाव बढ़ रहा है। पिछले दिनों संपूर्ण हुए महाकुंभ में 65 करोड़ लोगों की उपस्थिति इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। छुट्टियों में आजकल लोग ज्यादातर श्री अयोध्या धाम, श्री काशी विश्वनाथ और सभी सनातन के पवित्र स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इस भाव के साथ गुरुग्राम में हम रामनवमी पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।