
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अप्रैल। नगर निगम गुरुग्राम सदन की विशेष बैठक आज दोपहर 2.30 बजे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-18 में आयोजित होगी। मेयर राज रानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस विशेष बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा।
इस दौरान 1450 करोड़ की आय और 1397 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसमें से करीब 700 करोड़ रुपये विकास पर खर्च करने का प्रस्ताव है। पार्षदों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसे मुख्यालय भेजा जाएगा।