
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम पंजाबी महासभा गरीब व बुजुर्गों को दो दिवसीय हरिद्वार यात्रा पर ले जा रही है। बस गुरुग्राम से हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है। बस शाम तक हरिद्वार पहुंचेगी। श्रद्धालु वहां पर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती और मंदिरों के दर्शन करेंगे। बस कल वहां से गुरुग्राम के लिए रवाना होगी।
पंजाबी बिरादरी महासभा गुरुग्राम पंजाबी समुदाय को सशक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। धार्मिक यात्राओं की श्रृंखला में आज स्थानीय कृष्ण मंदिर 4-8 मरला से श्रद्धालुओं की एक बस महासभा के तत्वाधान में हरिद्वार के लिए बिरादरी प्रधान डॉक्टर सुभाष खन्ना की उपस्थिति में और दीवान ड्यूरेजा की देखरेख में रवाना हुई।
पंजाबी महासभा के अध्यक्ष और कल्याणी अस्पताल के डॉ. सुभाष खन्ना ने बताया कि जो बुजुर्ग अकेले हैं या जो गरीब हैं उनको पंजाबी महासभा निःशुल्क धर्मयात्रा करवाती हैं। श्रद्धालु आज शाम को हरिद्वार पहुंच जाएंगे और कुछ समय आराम करने के बाद वे गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद गंगा आरती में शामिल होंगे। सुबह भी वे पवित्र गंगा में पुण्य डुबकी लगा सकते हैं। जिसके बस गुरुग्राम के लिए रवाना होगी।
गौरतलब है कि पंजाबी बिरादरी महासभा की ओर से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए भी बसें भेजी गई थी। इस अवसर पर पंजाबी बिरादरी महासभा की गुरुग्राम इकाई से अनुराग बक्शी, प्रदीप नरूला, अशोक नरूला, दीवान ड्यूरेजा, सुभाष अदलखा, हिमांशु खुराना, सुरेश दुआ, राजेश दुआ, कपिल दुआ, मेघराज बुद्धि राजा, पारुल कुमार, सी मनचंदा, आरडी खुराना और मास्टर जगन्नाथ आहूजा भी उपस्थित थे।