
सनसिटी परिवार सेक्टर 54 के सहयोग से लगाए नेस्ट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। टीम नवकल्प पूरी शिद्दत से अपने संकल्प को पूरा करने में जुटी है। नवकल्प फाउंडेशन ने इस साल 26 मार्च से शुरू किए गए दाना पानी घौंसला अभियान में अभी तक करीब 100 घौंसले लगा चुकी है। फाउंडेशन का लक्ष्य 500 घौंसले लगाने व वितरित करने का है। इस लक्ष्य का लेकर फाउंडेशन ने हनुमान जयंती पर सनसिटी सेक्टर 54 व सेक्टर 51 में दाना-पानी-नेस्ट लगाए।
नवकल्प फाउंडेशन टीम से कला संस्कृति कल्प की संयोजिका मीनाक्षी सक्सेना ने सभी को हनुमान जयंती की बधाई दी और इस अभियान के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि पृथ्वी, पर्यावरण और जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासरत रहें। उन्होंने पर्यावरण के लिए नवकल्प फाउंडेशन अभियान की जितनी सराहना की।
सेक्टर 51 में उमेश यादव ने नेस्ट लगाए। सेक्टर 54 सनसिटी में हनुमान जयंती पर टीम सनसिटी परिवार के साथ मिलकर पार्क नंबर 3, पार्क नंबर 5, डक पार्क, पेंसिल स्कूल, बी-39 के पास, मंदिर प्लॉट में नेस्ट लगाए गए। इस मुहिम में प्रो. गोपीनाथ पांडा, नीरू सहगल, राशि अहलूवालिया, स्नेह दुआ, सीमा सेठी, मधु गुप्ता, रमन मल्होत्रा, सतीश बामी, प्रवीण वाधवा, राजन आहूजा, निशांत उपाध्याय, दिनेश कौशिक, जितेंद्र शर्मा, केवल देवगन, सुशीला देवगन, राजेश माली व धर्मेंद्र सहगल भी साथ रहे। सभी ने नवकल्प के इस विशेष अभियान की सराहना की और कहा कि यह सभी का दायित्व है कि इस मुहिम का ध्यान रखें और इसमें आते-जाते दाना-पानी डालते रहें। पक्षियों को प्यार करते रहें। यह कार्य मानवता का एक परिचय है।
नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को मिल कर बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। हम सभी की तरफ से किए गए ऐसे छोटे-छोटे प्रयास पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएंगे।
2020 से शुरू किए गए इस अभियान में अभी तक करीब 3500 घौंसले लगाए जा चुके हैं। घोंसले उपलब्ध कराने की कई कॉलें आ रही हैं। गुरुग्राम के कई नए सेक्टरों में रहने वाले प्रकृति प्रेमियों, स्कूलों से लेकर अलवर तक से आ रहे कॉल हमें उत्साहित करती हैं और प्रेरित भी।
हमारा यह अभियान जारी रहेगा। प्रयास यही है कि मांग के अनुरूप ये घोंसले उपलब्ध करवा सकें।
नवकल्प के महासचिव डॉ. सुनील आर्य ने इस अभियान में सहयोग के पिरामिड ग्रुप के चेयरमैन दिनेश शर्मा, धर्म फॉर लाइफ की संस्थापिका डॉ. मेधावी जैन का विशेष आभार व्यक्त किया।