
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। बैसाखी पर्व, महावीर जयंती और हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर जैन समाज सेक्टर 14 ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का शुभारंभ सेक्टर 14 के पार्षद अनूप सिंह और सेक्टर 14 के प्रधान रविंद्र जैन एडवोकेट के हाथों रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग जन को ट्राइसाइकिल भेंट की गई । भगवान महावीर का चित्र अनावरण समाज सेवी प्रमुख उद्योग पति संजीव अग्रवाल द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित आरडब्ल्यूए के प्रधान विकास वर्मा, दौलताबाद एसोसिएशन के प्रधान पवन जिंदल, उद्योगपति एमसी गुप्ता, धर्मवीर गुप्ता, महावीर पार्क मंदिर प्रधान सतीश जैन, समाज सेवी सुरेंद्र जैन, अशोक सुराणा और एके वशिष्ट ने किया।
प्रसाद वितरण महामंत्री सुनील कोठारी, संयुक्त सचिव पुनीत जैन, प्रतुल जैन, अजय जैन, मुकुल जैन कोषाध्यक्ष, विनय शंकर, कमल चौधरी, निर्मल जैन व मोहित जैन ने किया। इस अवसर पर हाथों से बने शहतूत के शरबत को हेमा जैन, सरिता कोठारी और सविता जैन ने लोगों को पीने के लिए दिया। हजारों लोगों ने भंडारे को ग्रहण किया।