
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 15 अप्रैल। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नोडल अधिकारी आर.एस बाठ लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। आज इसी कड़ी में नोडल अधिकारी ने शीतला माता रोड पर अवैध तरीके से लोगों द्वारा किए गए कब्जे को ध्वस्त किया और उन्हें चेतावनी भी दी।
आर.एस बाठ ने कहा कि अतुल कटारिया चौक से शीतला माता मंदिर तक लोगों को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन लोग नहीं माने तो हमने कार्रवाई की। पहले भी हमने कार्रवाई की थी, जहां पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों का साथ चाहिए गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए और जब हम कार्रवाई करते हैं तो लोग भी इसमें हमें सहयोग करे। लेकिन लोग नहीं मानते हैं तो उन पर हम कार्रवाई करेंगे और अतिक्रमण को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।