
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। सेक्टर-7 स्थित देव समाज विद्या निकेतन विद्यालय में आज विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को नाटक के माध्यम से स्वच्छता का महत्व समझाया गया और उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक रहने के लिए शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम गुरुग्राम और यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली ने किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-वन विशाल और विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 32 के पार्षद विजय परमार थे। कार्यक्रम के संयोजक नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता सलाहकार सुरभि राठौड़ थीं। इस मौके पर पार्षद विजय परमार के प्रतिनिधि राजीव आर्य भी मौजूद थे।