
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। बहुचर्चित मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप केस में आज गुरुग्राम की सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया है। वहीं, हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कल सीएमओ डॉ. अलका सिंह से बात कर इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।
सीएमओ कार्यालय में आज शाम को जब डॉ. अलका सिंह से एयर होस्टेस डिजिटेल रेप मामले में पीड़िता के मेडिकल जांच से संबंधित जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने उसपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार डॉ. अलका सिंह को आज शाम तक आरती राव को इस पूरे मामले में रिपोर्ट सौंपनी हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. अलका सिंह से आरती राव ने पूरे विस्तार से जानकारी मांगी है जिसमें पीड़िता के एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज तक की पूरी हिस्ट्री मांगी है। इस मामले डॉ. अलका सिंह ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन भी करना है, जो पीड़िता का मेडिकल करेगा।
बताया जा रहा है कि पीड़िता का मेडिकल अब सोमवार को होगा। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मानेसर दौरे के दौरान वरिष्ठ डॉक्टर वहां गए हुए थे।
सूत्रों के अनुसार डॉ. अलका सिंह को इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी या बयान ना देेने के लिए ऊपर से निर्देश दिए गए हैं।