
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अप्रैल। गुरुग्राम जिले की सोहना नगर परिषद ने शुक्रवार दोपहर को रायसीना अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने करीब एक दर्जन अवैध फॉर्म हाउसों की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से फॉर्म हाउस मालिकों में हड़कंप मच गया है।
गुरुग्राम पब्लिक हेल्थ एसडीओ मेन पाल के नेतृत्व में रायसीना पहुंची टीम में नगर परिषद के म्युनिसिपल इंजीनियर राजपाल खटाना, जेई दिगंबर सिंह, परिषद कर्मचारी और पुलिस बल शामिल था। जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन फाम हाउसों की चारदीवारी गिराई गई। कार्रवाई के दौरान लोग जमा हुए, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया।
म्युनिसिपल इंजीनियर राजपाल खटाना ने कहा कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध फाम हाउसों को पनपने नहीं दिया जाएगा। हालांकि स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई मात्र खानापूर्ति है। नगर परिषद द्वारा एक दर्जन चौकीदार नियुक्त किए जाने के बावजूद अरावली क्षेत्र में अवैध फाम हाउसों का निर्माण जारी है।