
Bilkul Sateek News
सोहना, 19 अप्रैल। गुरुग्राम जिले के सोहना में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन के बैनर तले शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मार्केट में जुलूस निकाला और पुलिस के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। मामला 1 अप्रैल का है, जब गांव कुलिया-का में बिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर हमला किया गया था। टीम को बंधक भी बनाया गया था।
बिजली कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की और आरोपियों पर सही धाराएं नहीं लगाई। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पावर कॉरपोरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदाम पाल ने कहा कि पुलिस आरोपियों का पक्ष ले रही है। शिकायत में दिए गए नामों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यूनियन के पूर्व चेयरमैन देवी सिंह पवार ने चेतावनी दी, कि सोमवार तक मांगें नहीं मानी गई, तो विद्युत कर्मचारी ब्लैकआउट कर देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में आशा वर्कर और सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारी भी शामिल हुए।
प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमपाल, सर्कल सचिव अमरजीत जाखड़, विजय और सीसी सुशील शर्मा भी मौजूद थे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समाधान नहीं निकला, तो यह प्रदर्शन पूरे हरियाणा में फैल जाएगा।