Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मई। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग गुरुग्राम के भजन एवं प्रचार मंडली के वरिष्ठ सदस्य बिजेंद्र सिंह आज 29 वर्षों की निष्कलंक एवं समर्पित सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विभागीय कार्यालय में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 1996 में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं। उन्होंने हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों को भजन, लोकगीत व पारंपरिक हरियाणवी वाद्ययंत्रों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों और जनजागरूकता कार्यक्रमों ने न केवल सूचना प्रसार को जन-जन तक पहुँचाया, बल्कि प्रदेश की लोक-संस्कृति को भी सजीव बनाए रखने में योगदान दिया।
विदाई समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने विभाग में तीन दशकों के करीब जो समय बिताया, वह उनके जीवन का अविस्मरणीय और सृजनात्मक कालखंड रहा। उन्होंने कहा कि भले ही तकनीकी विकास ने संचार के आधुनिक साधनों को जन्म दिया हो, लेकिन आज भी लोकगीतों और पारंपरिक प्रस्तुतियों की प्रासंगिकता बनी हुई है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग और स्नेह के लिए विभागाध्यक्षों, विशेषकर डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार एवं समस्त सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी (डीआईपीआरओ) बिजेंद्र कुमार ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, शॉल भेंट कर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिजेंद्र सिंह का कार्य, अनुशासन और सेवा भावना विभाग के लिए प्रेरणास्त्रोत रही है। उन्होंने कहा, सेवानिवृत्ति किसी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। हम आशा करते हैं कि अब आप अपने व्यक्तिगत जीवन को और अधिक रचनात्मक रूप से आगे बढ़ाएँगे। उन्होंने उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बिजेंद्र सिंह के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अधीक्षक नरेश कुमार, अकाउंटेंट दिनेश कुमार, आईसीए विश्चास सैनी, कलाकार मोंटी शर्मा, बिजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी शीला देवी, पुत्र योगेश व दीपक, पुत्रवधू बुलबुल, टिनी ठेकेदार, मोनू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



