
गुरुग्राम पुलिस साइबर सुरक्षा समर इंटर्नशिप का उद्घाटन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जून। गुरुग्राम पुलिस साइबर सुरक्षा समर इंटर्नशिप (जीपीसीएसएसआई 2025) के प्रतिष्ठित 12वें संस्करण का आज ाज भव्य और उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। यह प्रमुख पहल गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की दूरदर्शी नेतृत्व में और प्रख्यात साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह सेक्टर 49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईस्ट गुरुग्राम डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार पारंपरिक अपराध अब डिजिटल रूप ले चुके हैं। उन्होंने साइबर जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे युवा साइबर एंबेसडर और साइबर वॉरियर्स अपने स्कूलों, कॉलेजों व समुदायों में साइबर हाइजीन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में एसीपी साइबर क्राइम प्रांशु दीवान, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 49 की प्राचार्या चारु मैनी, डॉ. रक्षित टंडन और एसएचओ साइबर इस्ट अमित कुमार समेत मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस वर्ष इंटर्नशिप के लिए देशभर से 12,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,100 इंटर्न का चयन किया गया है – 550 साइबर वॉरियर्स (अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट छात्र एवं कार्यरत पेशेवर) और 550 साइबर एंबेसडर (कक्षा 9 से 12 तक के छात्र), जिससे यह एक संपूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है।
समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित, एसीपी प्रांशु दीवान और डॉ. रक्षित टंडन द्वारा संपन्न किया गया। इसके बाद डॉ. टंडन ने पिछले 12 वर्षों की इस इंटर्नशिप यात्रा की प्रेरणादायक झलक साझा की और पूर्व इंटर्न्स के वीडियो संदेश प्रस्तुत किए जो आज साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
डीएवी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सशक्त नुक्कड़ नाटक ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर किया और समाज को साइबर सजग बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या चारु मैनी ने सभी अतिथियों, गुरुग्राम पुलिस, प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।
आगामी एक माह तक चयनित इंटर्न्स को साइबर सुरक्षा, साइबर हाइजीन, अपराध जांच और डिजिटल टूल्स के विकास से संबंधित गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान देश के प्रमुख साइबर विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। इंटर्नशिप का समापन समारोह 2 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।