
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। DTP ने पॉश इलाकों म अवैध गेटों पर एक्शन लेते हुए दस गेटों को गिरा दिया। जिसके बाद RWA ने खुद ही अन्य जगहों पर बने अवैध गेटों को हटा दिया। इन अवैध गेटों की वजह से कई जगहों पर रास्ता बंद रहता था।
गुरुग्राम के पॉश इलाकों में शामिल साउथ सिटी-1 और डीएलएफ फेज-2 में लगे लोहे के अवैध गेट हटाए जा रहे हैं। डीटीपी ने यह कार्रवाई बुलडोजर लेकर की। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भी इसमें सहयोग किया, जबकि कुछ रेजिडेंट ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के सामने उनका विरोध कमजोर रहा।
डीटीपी ने बताया कि 6 जून 2025 को साउथ सिटी-1 की रिहायशी कॉलोनी (ब्लॉक-सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल और एम) की आंतरिक सड़कों पर लगे अवैध लोहे के गेट हटाने का सफल अभियान चलाया गया। इसके बाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने स्वयं सक्रियता दिखाई और ब्लॉक-ए, बी, सी, एन, ओ, पी और क्यू में आरडब्ल्यूए ने स्वयं 15 गेट हटा दिए।
सोमवार को जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन), डीटीपी (ई) अमित मधोलिया के नेतृत्व में एक बार फिर अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन ब्लॉकों से 10 और गेट हटाए गए। इस दौरान निवासियों द्वारा दो गेट दोबारा लगाए गए थे, जिन्हें आज फिर से हटा दिया गया।
डीटीपी ने आरडब्ल्यूए से अपील की है कि वे स्वयं अपने क्षेत्रों में लगे अवैध लोहे के गेट हटा लें और कानून के अनुसार आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। ऐसा न करने पर विभाग आने वाले दिनों में इन गेटों को हटाने के लिए कार्रवाई करेगा।
डीटीपी ने कहा कि यह कदम न केवल कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है, बल्कि कॉलोनियों की अंदरूनी सड़कों पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए भी जरूरी है।
साउथ सिटी-1 और डीएलएफ फेज-2 जैसे रिहायशी क्षेत्रों में कई वर्षों से अंदर की सड़कों पर लोहे के गेट लगाए हुए हैं। जिन्हें सुरक्षा के नाम पर लगाया गया था। हालांकि इन गेटों को बिना उचित अनुमति के लगाया गया था, जो नियमों का उल्लंघन है। इन गेट के कारण न केवल स्थानीय निवासियों को आवाजाही में असुविधा हो रही थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, दमकल और एम्बुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
डीटीपी का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अवैध गेट हटा नहीं लिए जाते। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गेट लगाने की अनुमति के लिए आवेदन करें।