
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जुलाई। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की टीम ने आज डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के नेतृत्व में सेक्टर 102 स्थित सन सिटी एवेन्यू में बने अवैध निर्माणों को ढांचों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया। आरडब्ल्यूए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पूर्व बोर्ड ने इस अवैध ढांचे का निर्माण हवन संत्सग करने के लिए किया था। इस ढांचे के बारे में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों द्वारा लगातार प्रशासन को शिकायतें की जा रही थीं।
अमित मधोलिया ने कहा कि हमारे कार्यालय को लगातार इस प्रकार की शिकायतें नियमित रूप से प्राप्त हो रही है, जिसमें इस तरह के अवैध निर्माणों में खुद आरडब्ल्यूए शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के निर्माण कार्य किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने आरडब्ल्यूए से अनुरोध किया वे इस तरह के ना तो खुद अवैध निर्माण करें और ना ही किसी को करने दें। अमित मधोलिया ने कहा कि इस टास्क फोर्स की बैठक में डिप्टी कमिश्नर समूह के समक्ष इस समस्या को भी रखा जाएगा, ताकि इस तरह के अवैध निर्माण या ढांचे आगे ना खड़े हो।