
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने अकेले भटक रहे 3 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया। जिसके बाद परिजनों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईवीआर-257 पर तैनात पुलिस टीम को सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक लगभग 3 वर्ष का छोटा बच्चा गांव कांकरौला थाना खेड़की दौला क्षेत्र में अकेला भटक रहा है। जिस सूचना पर ईवीआर-257 द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लिया गया।
बच्चे की उम्र कम होने के कारण अपना नाम-पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था। पुलिस टीम ने सतर्कता और मानवीयता का परिचय देते हुए आसपास के क्षेत्र में गहन तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद कुछ समय पश्चात बच्चे के परिजनों की पहचान कर ली गई, जिसका नाम आर्यन है, जो अपने पिता धीरेंद्र के साथ रह रहा है। मूल रूप से ये परिवार बिहार का निवासी है, वर्तमान में गांव कांकरौला, थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में किराए पर रह रहे हैं।
पुष्टि होने के उपरांत बच्चे आर्यन को सुरक्षित रूप से उसके पिता धीरेंद्र और बहन के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
पुलिस उपायुक्त मानेसर जोन गुरुग्राम दीपक कुमार द्वारा ईवीआर-257 की टीम को उनके उत्कृष्ट, संवेदनशील एवं मानवीय कार्य के लिए सराहना की गई है।