
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जुलाई। गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच देररात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश राजस्थान का वांछित अपराधी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-17 को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश गांव वजीरपुर में राहगीरों को लूटने की फिराक में है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार बदमाशों की तरफ से तीन फायर किए गए, जबकि पुलिस ने दो फायर किए। इसमें एक हवाई फायर था जबकि दूसरे फायर में मुख्य आरोपी श्रवण को गोली लगी। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि श्रवण पर हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन वारदातों के दो दर्जन से भी ज्यादा मामले राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में दर्ज हैं। वहीं, उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।