
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अगस्त। ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल ने 1 और 2 अगस्त को स्टेज-ओ-रामा थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया, जिसकी थीम थी – “Twist of the Bard: Classic Tales, Recast and Rewritten” और “From Grit to Glory: The Journey of a Sports Icon”।
इस आयोजन की परिकल्पना सौम्या गुलाटी, उपनिदेशक, शैक्षणिक विकास एवं नवाचार द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक श्लोकों, दीप प्रज्वलन एवं उद्घोषणा के साथ हुआ।
प्राचार्या अल्का सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रंगमंच की आत्म-चिंतन, सहयोग और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में भूमिका को रेखांकित किया। उद्घाटन प्रस्तुति सृष्टि संजय एवं उनकी टीम द्वारा दी गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्साहित प्रतिभागियों ने हिंदी नाटकों जैसे – मिल्खा सिंह, मिताली राज, गीता एवं बबीता, और मेजर ध्यानचंद – तथा अंग्रेजी नाटकों जैसे – Julius Caesar, Macbeth, Othello और Merchant of Venice के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जूरी में बिनोद कुमार, अनुमिता दत्ता, प्रवीन कुमार एवं मोहित कंधारी जैसे प्रतिष्ठित रंगकर्मी शामिल थे। मदर टेरेसा हाउस को सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी नाटक और टैगोर हाउस को सर्वश्रेष्ठ हिंदी नाटक का पुरस्कार मिला। समग्र ट्रॉफी भी टैगोर हाउस ने अपने नाम की।
सरोज सुमन गुलाटी ने रंगमंच को विविध रणनीतियों और उनकी प्रभावशीलता को समझने का एक माध्यम बताया। दो दिवसीय यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए एक रोमांचक और समृद्ध अनुभव रहा।