
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से चोरी करवाने वाली 2 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बिजली की तार के 19 बंडल बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पालम विहार में कल एक व्यक्ति लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि सेक्टर-22बी में कॉन्ट्रेक्टशन साइट से 2 नाबालिग बच्चियों ने बिजली के तार (तांबे की तार) के बंडल चोरी किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों नाबालिग बच्चियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बतलाया कि उन्होंने बिजली के तार 2 महिलाओं के कहने पर चोरी किए थे।
पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए बच्चियों से चोरी करवाने वाली दोनों महिलाओं को भी कल ही थाना पालम विहार क्षेत्र से पकड़ लिया। दोनों आरोपियों की पहचान साक्षी (उम्र 20 साल) और सपना (उम्र 25 साल) निवासी समालखा झुग्गी कापसहेड़ा दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोरी करने वाली बच्चियों में से 1 बच्ची साक्षी की बहन है और एक सपना की बेटी है। ये दोनों स्वयं कूड़ा-कबाड़ा चुगने का काम करती है और बच्चियों से जबरदस्ती ये काम व चोरी करवाती है।