
सड़क पर पानी डालते पाए जाने पर टीम एमसीजी ने की जांच पड़ताल, सीवर व पानी का कनेक्शन पाया गया अवैध
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अवैध कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई करते हुए राजेंद्र पार्क क्षेत्र स्थित सत्कार पॉलिमर्स इंडस्ट्री के सीवर और पानी के कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया गया है। सोमवार को टीम एमसीजी ने क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि सत्कार पॉलिमर्स द्वारा सड़क पर पानी डाला जा रहा है। टीम ने जांच-पड़ताल के दौरान संबंधित सीवर व पानी के कनेक्शन को अवैध पाया तथा उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया।
उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम ने मौके पर पहुंचकर सीवर और जलापूर्ति की लाइनों को बंद किया। यह कार्रवाई निगम के मानकों का उल्लंघन करने और निर्धारित नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी औद्योगिक, वाणिज्यिक या आवासीय इकाई द्वारा निगम के नियमों का उल्लंघन करने पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य शहर में स्वच्छता, जल प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया द्वारा सभी नागरिकों एवं औद्योगिक संस्थानों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें तथा आवश्यक अनुमतियां एवं कनेक्शन वैध रूप से प्राप्त करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।