
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अगस्त। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में 28 अगस्त को सुबह 9.30 बजे एक जॉब मेला/कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रदेशभर के वे सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं, जिन्होंने जुलाई/अगस्त 2025 में आयोजित एआईटीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है या उसमें सम्मिलित हुए हैं।
संस्थान की प्राचार्या सोनिया तक्षक ने बताया कि आईटीआई पासआउट युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां उन्हें नामी औद्योगिक प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण प्राप्त करने और करियर बनाने का अवसर मिलेगा। जॉब मेले में कंपनी द्वारा युवाओं को अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित किया जाएगा। चयन इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड में किया जाएगा। जिनका कार्यस्थल मानेसर एवं गुरुग्राम रहेगा। उन्होंने बताया कि
मेले में भाग लेने के लिए अपना बायोडाटा सभी संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आईटीआई पास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।