
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अगस्त। डीसी अजय कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरी सड़कों पर कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई है जहाँ लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इनमें पंचगाँव चौक, इफ़को चौक, राजीव चौक, बिलासपुर चौक, बिनोला फ्लाईओवर, शंकर चौक, वाटिका चौक, अटलस चौक, आईएमटी मानेसर चौक, रम्पुरा चौक, झारसा अंडरपास, हीरो होंडा चौक, सिद्धेश्वर चौक, बख़्तावर चौक और सेक्टर-4/7 चौक आदि शामिल हैं।
इन सभी ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना संभावित स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही सड़क निर्माण और रखरखाव करने वाली सभी एजेंसियों (एनएचएआई, जीएमडीए, पीडब्ल्यूडी, एचएसआईआईडीसी, एमसीजी) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन स्थानों पर जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट्स और यातायात संकेतक स्थापित करें।
राहगीरी फाउंडेशन की टीम ने एक प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से कई सुझाव दिए। इनमें राजीव चौक के फुटपाथ को कम करके सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव भी शामिल था। इस पर डीसी ने सभी एजेंसियों को इन सुझावों के क्रियान्वयन की संभावनाएँ तलाशने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई और आरटीए के सहयोग से भारी वाहनों की स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और चालान अभियान तेज किया गया है। राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेरकी दौला, आईएमटी मानेसर और बिलासपुर चौक जैसे हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहाँ विशेष निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही, उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल बसों की जाँच और सुरक्षित स्कूल ज़ोन बनाने की पहल शुरू की गई है। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति (एसएसवीपी) के तहत सभी एसडीएम स्कूल बसों का ऑडिट कर रहे हैं। इस अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बस में सीसीटीवी, जीपीएस, फर्स्ट एड किट और इमरजेंसी डोर जैसी सुविधाएँ सही हालत में रहें। प्रशासन का उद्देश्य है कि बच्चे स्कूल आते-जाते समय पूरी तरह सुरक्षित रहें।
साथ ही, “सेफ़ स्कूल ज़ोन” योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी स्कूलों के आसपास सुरक्षित क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। इसमें ट्रैफिक पुलिस और सड़क एजेंसियों के सहयोग से सड़क पार करने की बेहतर व्यवस्था, ट्रैफिक लाइट और अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं। कई स्कूलों को इस योजना में शामिल कर लिया गया है और आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, आरटीए विभाग से मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर सहित एनएचएआई, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जीएमडीए सहित राहगीरी फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।